संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर जनपद हरदोई के तहसील संडीला में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन विभिन्न किसान संघठनों ने नायब तहसीलदार को सौंपा
संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद हरदोई के तहसील संडीला में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संडीला को सौंप गया।जिसमें भाकिमयू संघठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सतेन्द्र सिंह तहसील सचिव संडीला उत्तम सिंह यादव तहसील प्रभारी वसीम अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष भरावन लाखन सिंह चौहान ब्लॉक महासचिव बेहंदर वारिश अली लल्लन सिंह यादव, रामचेल रामआसरे गौतम,राम दयाल, अजय यादव,कर्नल, रामदेवी, रानी, रामचंद्र, रानी रामलाल आदि बहुत से किसान माताएं और बहनें उपस्थित रहे।
वहीं भाकियू इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित की मौजूदगी में संघठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें