भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा मांगपत्र
रिपोर्ट - निशांत शुक्ला
बिलग्राम/हरदोई
डीएम हरदोई को बिलग्राम तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन फर्म कर रही कुछ गांवों के किसानों की निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने का भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने आरोप लगा दिया शिकायती पत्र
तहसील में आयोजित जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशवचन्द गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के हरदोई जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने एक मांगपत्र सौंपा जिसमें उन्होंने ग्राम पं० बेरुआ निजामपुर स्थित रजबहा से निकले नाला द्वार किसानों की सिंचाई होती है। गंगा एक्सप्रेस के के निर्माण से किसान खुश है किन्तु सिंचाई के साधन बन्द करके अथवा रास्ता रोकर लिया गया कार्य अटपटा ही नहीं लग रहा है, बल्कि रोजी रोटी में बाधा पैदा कर रहा है। अतः सिंचाई हेतु ताला बुलवाकर तथा रास्ता खुलवाकर हमारी समस्या का समाधान करें।ग्राम पंचायत बेहटी खुर्द कटरा बिल्हौर हाइवे के किनारे बसा है हाइवे से बेहटी खुर्द तक डामरीकृत पक्का मार्ग बना है कुछ वर्षों पूर्व शहीद सत्यम पाठक जो इसी गांव के निवासी हैं।उनका नाम शहीदों की श्रेणी में सम्मानित बनाए रखने की कड़ी में उनके नाम से सड़क का नाम करने तथा अन्य सुविधाएं जो शासन से तरकालीन प्रशासन द्वारा जाहिर की गई, परन्तु अब उसी सड़क को एक्सप्रेस वे निर्माण करने वाली जिम्मेदार फर्म ने बंद करके दूसरा निकास बनाया जा रहा है।इसे देखकर पूरे ग्राम की जनता दुखी व परेशान हो रही है।अतः जनमानस की भावनाओं व परेशानी को देखते हुए जो निकास लगभग तीन से चार सौ मीटर दूर सुनसान जगह बनाया जा रहा है।ऐसे में जनहित को देखते हुए डामर वाली सड़क पर ही बनाया जाए।जो हर तरीके से सही व सटीक है।भाकियू द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेखित किया गया है कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु सम्बंधित किसानों द्वारा राजी खुशी से जमीन बिक्री व बैनामा किया गया था।लेकिन कुछ गांव के किसानों की बची निजी भूमि को एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन फर्म जबरन कब्जा कर रही है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें