अक्षत पुष्प लेकर निकली यात्रा का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

 


Riport_ पुनीत मिश्रा

जनपद हरदोई विकासखंड अहिरोरी के मिनी स्टेडियम से आज सुबह 10 बजे 108 कुंडीय महायज्ञ की अक्षत यात्रा निकली जिसमें हजारों की तादात में श्रद्धालु एवं गणमान्य शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, धर्मवीर सिंह पन्ने, मनीष द्विवेदी, निर्भय सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की। यात्रा बांधा पुलिया, काकूमाऊ, शिवलालपुर, शाहाबादपुर, मडिया पुलिया, हूंसेपुर, गोंडाराव, तिलक पुरवा, थोकमाधो, पिपरी, कमोलिया, गदनपुर, होते हुए बघौली, लालपालपुर, खेतुई, हरदोई शहर पहुंची जहां से पुनः काईमऊ पहुंची यात्रा का समापन करते हुए अनमोल कृष्ण शास्त्री ने अभी का अभिवादन कर धन्यवाद दिया। इस बीच जय श्री राम के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने जगह जगह फूल बरसाकर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में आए लोगों से अनमोल कृष्ण शास्त्री ने कहा आप सबका स्नेह प्रेम देखकर आने वाली 2 मार्च को विराट कथा और मेले का शुभारंभ हो रहा है। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें आनंद उठाएं। जिससे जिले का मान और सम्मान बढ़ेगा।


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल