युवती से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर कछौना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में किया अभियोग पंजीकृत
कछौना /हरदोई : कछौना थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती ने गांव के ही युवक पर रास्ते में पीछा करने तथा शारीरिक हरकते करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। संबंधित मामले में कछौना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित युवक के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की 29 जनवरी की सुबह लगभग 7:30 बजे दौड़ के लिए अपने खेत की तरफ जा रही थी। गांव के निवासी बलवीर सिंह के खेत के पास विपक्षी ने युवती को पीछे से पकड़ लिया और जातिसूचक गलियां देते हुए छेड़छाड़ करने लगा। शोर शराबा सुन गांव के अन्य लोग आ गए और युवती को विपक्षी के चंगुल से छुड़ाया। उक्त प्रकरण के संबंध में कछौना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें