इस बार भी भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया




पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के परिवारों को मुआवजा दे योगी आदित्यनाथ सरकार - अंशु अवस्थी प्रवक्ता यूपी कांग्रेस

हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ और मुख्यमंत्री जी मंचों से सिर्फ भाषणों में नकल को रोकने की बात करते रहे, प्रदेश के 50 लाख परिवारों ने अपने पेट काट - काट कर अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई कोचिंग कराई, नौजवान सुबह 4:00 बजे उठकर दौड़ रहे थे कि उनको नौकरी मिलेगी लेकिन भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौकरी देने के बजाय प्रदेश में नकल माफियाओं का राज को संरक्षण दिया , बढ़ावा दिया, 

कांग्रेस पार्टी की मांग है,कि नौजवानों ने और उनके परिवारों ने एक अच्छा खासा पैसा इस भर्ती परीक्षा में लगाया उन्हें उम्मीदें थी , लेकिन सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई , परीक्षा तक सकुशल नही करा पाई, इसलिए हमारी मांग है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल नौजवानों को और उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाय,मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवान काफी अक्रोशित और दुखी हैं सरकार अपना बजट बढ़ाती है लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगाड़ती है, इस भर्ती परीक्षा में शामिल नौजवानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाय।अंशू अवस्थी - प्रवक्ता, कांग्रेस

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल