राजस्व टीम द्वारा पैमाइश और सीमांकन के बाद दबंगों ने किया पुनः कब्जाई राजस्व भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिये भटक रहे ग्रामीण



राजस्व टीम द्वारा पैमाइश और सीमांकन के बाद दबंगों ने किया पुनः कब्जाई राजस्व भूमि , को कब्जा मुक्त कराने के लिये भटक रहे ग्रामीण

तहसीलदार करवाते भूमि को कब्जा मुक्त,क्षेत्रीय लेखपाल देते अवैध कब्जेदारों को बढ़ावा,शिकायतकर्ता ग्रामीण का आरोप

जनपद हरदोई की संडीला तहसील क्षेत्र का मामला

Riport _ प्रियदर्शी गुप्ता

*संडीला/हरदोई* कढ़िले अर्कवंशी पुत्र स्व० बैजू व तेजपाल मौर्य पुत्र जगजीवन मौर्य निवासी ग्राम बेहसारी परगना व तहसील सण्डीला जिला हरदोई का निवासी ने ग्राम बेहसार परगना व तहसील सण्डीला जिला हरदोई में पंचायत घर एवं विद्यालय की भूमि पर श्रीकृष्ण पुत्र भगौती व राम खेलावन पुत्र अज्ञात व महेन्द्र मौर्य पुत्र राजबहादुर मौर्य निवासीगण ग्राम उपरोक्त पर अपनी गुण्डई के बल पर अवैधरूप से जबरदस्ती पंचायत घर एवं विद्यालय की भूमि पर पुनः निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता पीड़ित ने दिनांक 23.07.2022 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी सण्डीला जिला हरदोई को दिया था,जिस पर रा०नि०/लेखपाल/तहसीलदार तत्काल पंचायत घर एवं प्राइमरी पाठशाला की भूमि पर हो रहे अवैधरूप से निर्माण कार्य को हटाये जाने का आदेश भी पारित किया था।जिस पर रा०नि०/लेखपाल/तहसीलदार ने तत्काल अवैधरूप से हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकवा दिया लेकिन उक्त विपक्षीगण अपनी गुण्डई एवं दबंगई के बल पर पुनः पंचायत घर व विद्यालय की भूमि पर पुनः उक्त विपक्षीगण अवैध निर्माण कार्य करा रहे है।तथा राजस्व निरीक्षक लेखपाल से सांठ-गांठ करके जबरिया अवैध निर्माण कार्य पुनःप्रारम्भ करा दिया है।जिसे रोका जाना अति आवश्यक है।यदि पंचायत घर व प्राईमरी स्कूल की भूमि पर उक्त विपक्षीगणों ने अपना कब्जा कर लिया तो उक्त सरकारी भूमि को क्षति होगी। विदित हो कि उपरोक्त विपक्षीगण आज दिनांक 09.02.2024 को पुनः अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने लगे है जिसे रोका जाना अति आवश्यक है।पंचायत घर व विद्यालय की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को हटाकर एवं उक्त विपक्षीगणों के विरूद्ध एंटी भू-माफियां का अभियोग पंजीकृत कराते हुये उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करें।वहीं इस गम्भीर मामले पर जब इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों द्वारा लेखपाल से बात कर जानकारी लेनी चाही तो क्षेत्रीय लेखपाल नें कहा की मैंने जो करना था कर दिया अब उपजिलाधिकारी स्वयं करें।मुझे गाटा संख्या से कोई मतलब नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल