निजाम गाज़ी बनाए गए युवा जिला अध्यक्ष

 


संडीला/ हरदोई

भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन का हुआ विस्तार आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह के आदेशानुसार हरदोई जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू ने मंगलवार को  इमलियाबाग सेंथरेसा बाईपास जिला कार्यालय पर *निजाम गाज़ी* को युवा जिला अध्यक्ष हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी।

     बैठक को संबोधित करते हुए रफीक लम्बू जिला अध्यक्ष हरदोई की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया, हसीब सिद्दीकी को युवा जिला प्रभारी हरदोई नियुक्त किया गया और जय पाल को युवा नगर उपाध्यक्ष संडीला , शबलु सिद्दीकी को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई, मुन्ना यादव को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई  मो वसीक युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई निजाम गाज़ी उर्फ निजामू को जिला महामंत्री हरदोई, सुरेश अरखवंशी को युवा जिला सचिव हरदोई, मो फुरकान को नगर प्रभारी संडीला नियुक्त किया गया  एवं कई लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और इसी बीच संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवी पदाधिकारी गणों की मोजुदगी रही।

भा० की० यू० नेता रफीक लंबू ने संगठन को मजबूत करने व संगठन की तथा गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किया

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल