जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे कई हेयर कटिंग दुकान संचालक,जिम्मेदार मौन
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता
*सण्डीला/हरदोई* संडीला नगर के प्रतिभा गदौरा मार्ग से सटे वार्ड 6 में डॉयमंड हेयर कटिंग के नाई छोटू और वार्ड 1 में सुफियान ने अपनी हेयर कटिंग की दुकान खोल रहे।जबकि जिलाधिकारी द्वारा 13 जनवरी 2024 को शतप्रतिशत बन्दी कराने को लेकर बैठक की गई थी।किन्तु सण्डीला नगर में पिछले मंगलवार को कई नाईयो और बुधवार को कस्बे की मुख्य मार्ग से लेकर सब्जी मंडी में कई दुकानें खुली रही।और सदर बाजार में भी आज के दिन भी जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कई नाईयो ने दुकान खोल प्रशासन को चैलेंज किया जा रहा है। जबकि सदर के बाजार में ही चौकी और नगर पालिका दोनो ही है। उसके बाद भी कोई डर नही है। दुकानदारों नें लगा तार दुकाने खोल के यहां दिखया है। की हम अपनी ही मन मानी करेंगे।अब देखना यह कि क्या इन पर कोई ठोस कार्यवाही होगी,या फिर इसके हौसले यूँ ही बुलंद रहेंगे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें