जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे कई हेयर कटिंग दुकान संचालक,जिम्मेदार मौन

 




रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता

*सण्डीला/हरदोई* संडीला नगर के प्रतिभा गदौरा मार्ग से सटे वार्ड 6 में डॉयमंड हेयर कटिंग के नाई छोटू और वार्ड 1 में सुफियान ने अपनी हेयर कटिंग की दुकान खोल रहे।जबकि जिलाधिकारी द्वारा 13 जनवरी 2024 को शतप्रतिशत बन्दी कराने को लेकर बैठक की गई थी।किन्तु सण्डीला नगर में पिछले मंगलवार को कई नाईयो और बुधवार को कस्बे की मुख्य मार्ग से लेकर सब्जी मंडी में कई दुकानें खुली रही।और सदर बाजार में भी आज के दिन भी जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कई नाईयो ने दुकान खोल प्रशासन को चैलेंज किया जा रहा है। जबकि सदर के बाजार में ही चौकी और नगर पालिका दोनो ही है। उसके बाद भी कोई डर नही है। दुकानदारों नें लगा तार दुकाने खोल के यहां दिखया है। की हम अपनी ही मन मानी करेंगे।अब देखना यह कि क्या इन पर कोई ठोस कार्यवाही होगी,या फिर इसके हौसले यूँ ही बुलंद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल