गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन संस्था के विरुद्ध बिलग्राम में भाकियू के साथ बेहटी खुर्द ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम
जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के बेहटी खुर्द निवासी ग्रामीणों व भाकियू अराजनैतिक ने गुरुवार को बिलग्राम तहसील में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान समय में गंगाएक्स्प्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो उनके ग्राम बेहटी खुर्द से निकल रहा है।उनके गांव का मुख्य संपर्क मार्ग कटरा बिल्हौर हाईवे से ग्राम रोशनपुर से पक्का सम्पर्क - मार्ग गांव में गया हुआ है।जिससे वह लोग आवागमन करते हैं।लेकिन उनके गांव के मुख्य मार्ग को निर्माणाधीन गंगाराप्रेस-वे की कार्यदायी संस्था द्वारा बन्द किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को आने जाने के लिये परेशानी उतपन्न हो गयी है।वहीं 2021 मे भारतीय सेना में शहीद हुये सत्यम पाठक के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'एक सडक उनके नाम से घोषित की गयी । जिसमे उक्त रास्ता बन्द हो जाने पर ग्रामीणों को आने वाले भविष्य में भी कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है।इस समस्या को लेकर पूर्व में कई प्रार्थना पत्र दिए गए ।जिस पर कोई सुनवाई नही है।इसी को देखते हुए वह लोग भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर उक्त समस्या को समाधान करने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी बिलग्राम को सौंपा है।वहीं पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है ग्रामीणों की समस्या के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें