हरदोई के संडीला पोस्टमार्टम हाउस पर शव विच्छेदन की सुविधा 25 मार्च तक रहेगी बाधित

 



सामु०स्वा०केन्द्र सण्डीला हरदोई पर दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक पोस्टमार्टम सुविधा बाधित होने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शरद वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि सामु० स्वा०केन्द्र सण्डीला हरदोई पर कार्यरत शवविच्छेदक श्री उपेन्द्र दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। जिस कारण दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक पोस्टमार्टम बाधित रहेगा। आने वाले पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय पर संदर्भित किए जाएंगे।इस बात की जानकारी उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के पुलिस थाना अधीक्षकों को भी अवगत करा दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कृषि महाविद्यालय में कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर निवंध प्रतियोगिता का आयोजन

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा