पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी व उसका प्रेमी गिरफ्तार
संवाददाता मुकेश सिंह
सण्डीला (हरदोई ) सण्डीला के मलकाना में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकाना सण्डीला निवासी फईम की पुत्री फरीन का निकाह नई कालोनी कछोना पूर्वी निवासी नजमुद्दीन उर्फ पोलू पुत्र हनीफ उर्फ हामिद के साथ 29 फरवरी 2024को हुआ था। बताया जाता है कि पत्नी फरीन का मलकाना सण्डीला में अंसार पुत्र नासिर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपने पति नजमुद्दीन को 17 मार्च को अपने मायके मलकाना सण्डीला बुलाया और अपने प्रेमी अंसार पुत्र नासिर व साथी अरशद पुत्र सिद्दीक अली निवासी मलकाना सण्डीला जनपद हरदोई के साथ मिलकर हत्या कर दी और ससुराल में बिना सूचना दिए ही पोस्टमार्टम करवाया।
मामले में संदिग्धता जाहिर होने पर मृतक के भाई कुतुबुद्दीन ने पत्नी फरीन प्रेमी अंसार व साथी अरशद के विरुद्ध धारा 302,34 में मुकदमा पंजीकृत करवाया। गुरुवार को पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए हत्या करने की आरोपी पत्नी फरीन व उसके प्रेमी अंसार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह जानकारी संडीला कोतवाली निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने दी।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें