पति की हत्या करने के आरोप‌ में पत्नी व उसका प्रेमी गिरफ्तार



    

 संवाददाता  मुकेश सिंह 

 सण्डीला (हरदोई ) सण्डीला के मलकाना में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकाना सण्डीला निवासी फईम की पुत्री फरीन का निकाह नई कालोनी कछोना पूर्वी निवासी नजमुद्दीन उर्फ पोलू पुत्र हनीफ उर्फ हामिद के साथ 29 फरवरी 2024को हुआ था। बताया जाता है कि पत्नी फरीन का मलकाना सण्डीला में अंसार पुत्र नासिर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपने पति नजमुद्दीन को 17 मार्च को अपने मायके मलकाना‌ सण्डीला बुलाया और अपने प्रेमी अंसार पुत्र नासिर व साथी अरशद पुत्र सिद्दीक अली निवासी मलकाना सण्डीला जनपद हरदोई के साथ मिलकर हत्या कर‌ दी और ससुराल में बिना सूचना दिए ही पोस्टमार्टम करवाया। 




मामले में संदिग्धता जाहिर होने पर मृतक के भाई कुतुबुद्दीन ने पत्नी फरीन प्रेमी अंसार व साथी अरशद के विरुद्ध धारा 302,34 में मुकदमा पंजीकृत करवाया। गुरुवार को पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए हत्या करने की आरोपी पत्नी फरीन व उसके प्रेमी अंसार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह जानकारी संडीला  कोतवाली निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल