Posts

Showing posts from April, 2024

हरदोई के झरोइया निवासी भाई बहन ने लखनऊ के स्कूल में किया टॉप,क्षेत्र भर में हर्ष का माहौल

Image
  जनपद हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरोइया निवासी किसान नेता सतेंद्र सिंह की पुत्री दिव्यांशी सिंह ने 94 प्रतिशत व पुत्र रुद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 10 में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर BSD पब्लिक स्कूल लखनऊ में टॉप किया।जैसे ही यह जानकारी क्षेत्र में मिली किसान नेता सतेंद्र सिंह के घर पर लोगों ने पहुंचकर शुभकामनाएं देने का क्रम जारी है।

नेशनल पीजी कॉलेज के बच्चों ने मधुमक्खीपालन तथा ऑर्गेनिक खाद बनाने का सीखा हुनर।

Image
  लखनऊ 13 अप्रैल।  नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बक्शी का तालाब में शुक्रवार दिनाँक 12 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान विभाग के  अध्यक्ष डॉ अभिजीत चैटर्जी तथा जंतु विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जाकर मधुमक्खी पालन,ऑर्गेनिक खाद बनाना,फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने तथा औषधीय वनस्पतियों को उगाने को सीखा साथ ही प्रयोगशाला अपशिष्ट तथा जल संचय की जानकारी प्राप्त की । कृषि महाविद्यालय के आइक्यूएसी  कोऑर्डिनेटर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मधुमक्खी पालन, डॉ एच एन तिवारी ने वर्मी कंपोस्ट बनाना तथा डॉ  सुधीर  कुमार सिंह रघुवंशी ने मुर्गी पालन तथा डेयरी फार्मिंग की विस्तृत जानकारी दी।डॉ जसकरन सिंह ने फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शैक्षिक भ्रमण में जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह तथा अनुज सिंह ने भी सहभागिता की शैक...

पुलिस व बीएसएफ बल ने सण्डीला में किया फ्लैगमार्च कराया सुरक्षा का एहसास

Image
  सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का निर्भीक होकर कर सके इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है उसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली सण्डीला प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने थाना पुलिस बल व बीएसएफ बल के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर सुरक्षित माहौल में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अनुभव कराया।जिसके लिए संडीला पुलिस के नेतृत्व में बीएसएफ फोर्स के बूटों की धमक से संडीला पुलिस बल के जवानों ने कदमताल में बराबरी का साथ दिया।जिसमें कोतवाली सण्डीला पुलिस व बीएसएफ फोर्स ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन का जायज़ा लिया।रुट चार्ट के अनुसार बीएसएफ/स्थानीय पुलिस बल एरिया डोमिनेशन के कस्बा चौकी के अंतर्गत सदर बाजार छोटा चौराहा,इमलियाबाग चौराहा, ग्राम अजीमखेड़ा व मुरारनगर कताई मिल में रूट मार्च किया गया। यह जानकारी बिजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला जनपद हरदोई ने दी है।सण्डीला पुलिस के वरिष्ठ उoनिo सुनील कुमार मिश्रा,चौकी इंचार्ज बस अड्डा वीर प्र...

भाकियू अम्बवता ने सण्डीला निवासी नसीर खान को बनाया यूपी का युवा प्रदेश अध्यक्ष

Image
  * यूपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने नसीर खान* ------------------------------------------------- *संडीला-हरदोई*  *•नगर के मोहल्ला माकुम चाह के रहने वाले नसीर खान* *•किसान नेता के रूप मे जाने जाते है नसीर खान*  *•ऋषि पाल अंबावता गुट के मंडल अध्यक्ष थे नसीर खान*  *•श्री खान की मेहनत और लग्न देखकर अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाकियू अम्बवता संगठन का युवा प्रदेश अध्यक्ष किया घोषित*   *•नासिर खान के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके साथियों में खुशी की लहर*  *•श्री खान के आवास पर बधाई देने वालों का लगा ताता*