लखनऊ 13 अप्रैल। नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बक्शी का तालाब में शुक्रवार दिनाँक 12 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिजीत चैटर्जी तथा जंतु विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जाकर मधुमक्खी पालन,ऑर्गेनिक खाद बनाना,फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने तथा औषधीय वनस्पतियों को उगाने को सीखा साथ ही प्रयोगशाला अपशिष्ट तथा जल संचय की जानकारी प्राप्त की । कृषि महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मधुमक्खी पालन, डॉ एच एन तिवारी ने वर्मी कंपोस्ट बनाना तथा डॉ सुधीर कुमार सिंह रघुवंशी ने मुर्गी पालन तथा डेयरी फार्मिंग की विस्तृत जानकारी दी।डॉ जसकरन सिंह ने फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शैक्षिक भ्रमण में जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह तथा अनुज सिंह ने भी सहभागिता की शैक...