नेशनल पीजी कॉलेज के बच्चों ने मधुमक्खीपालन तथा ऑर्गेनिक खाद बनाने का सीखा हुनर।

 



लखनऊ 13 अप्रैल। 

नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बक्शी का तालाब में शुक्रवार दिनाँक 12 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान विभाग के  अध्यक्ष डॉ अभिजीत चैटर्जी तथा जंतु विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जाकर मधुमक्खी पालन,ऑर्गेनिक खाद बनाना,फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने तथा औषधीय वनस्पतियों को उगाने को सीखा साथ ही प्रयोगशाला अपशिष्ट तथा जल संचय की जानकारी प्राप्त की ।



कृषि महाविद्यालय के आइक्यूएसी  कोऑर्डिनेटर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मधुमक्खी पालन, डॉ एच एन तिवारी ने वर्मी कंपोस्ट बनाना तथा डॉ  सुधीर  कुमार सिंह रघुवंशी ने मुर्गी पालन तथा डेयरी फार्मिंग की विस्तृत जानकारी दी।डॉ जसकरन सिंह ने फूड प्रिजर्वेशन अदरक और फूलों का एक्सट्रैक्ट बनाने तथा फलों की जैम- जेली बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शैक्षिक भ्रमण में जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह तथा अनुज सिंह ने भी सहभागिता की शैक्षिक भ्रमण  में लगभग 63 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। शैक्षिक भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को वैल्यू ऐडेड विषयों की जानकारी होना नितांत आवश्यक है इस परिप्रेक्ष्य में भ्रमण कराया गया। चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ में स्वरोजगार की अधिक संभावनाएं हैं महाविद्यालय अपने स्तर से समय-समय पर मधुमक्खी पालन, बटेर पालन,  बरबरी बकरी पालन के साथ में वर्मी कंपोस्टिंग का प्रशिक्षण भी दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल