महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा
रिपोर्ट - हरिकृष्ण बीरू
बिलग्राम/ हरदोई
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बीजेपी महिला नेत्री दीपा विश्वास ने "संविधान गौरव पद यात्रा" निकाली।यह यात्रा सीएचसी बिलग्राम के सामने से शुरू हुई जिसमें पार्टी की महिला नेत्री दीपा विश्वास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा के साथ बिलग्राम चौराहा से सांडी रोड सहित नगर भ्रमण किया।पार्टी नेताओं ने संविधान निर्माता के संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया।
जिन्होंने अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता को उजागर किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती विश्वास ने कहा, "डॉ. बी.आर. अंबेडकर अपने समय के सबसे बड़े नेताओं में से थे, जिन्होंने देश के संविधान का मसौदा तैयार करने का गौरव हासिल किया। उनके शानदार योगदान को मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने कभी भी अंबेडकर को किसी भी तरह का सम्मान देने की जहमत नहीं उठाई।यात्रा में अमित विश्वास, सार्थक मिश्रा,आरिफ़ खान "शालू",मुकेश पाठक व अम्बेश तिवारी ऋषभ अग्निहोत्री, शैलेन्द्र राठौर, प्रधान पति राखन, संजीव कुमार, गौरव कुशवाहा सहित भारी संख्या में महिलाओं के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें