पुलिस व बीएसएफ बल ने सण्डीला में किया फ्लैगमार्च कराया सुरक्षा का एहसास
सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का निर्भीक होकर कर सके इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है उसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली सण्डीला प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने थाना पुलिस बल व बीएसएफ बल के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर सुरक्षित माहौल में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अनुभव कराया।जिसके लिए संडीला पुलिस के नेतृत्व में बीएसएफ फोर्स के बूटों की धमक से संडीला पुलिस बल के जवानों ने कदमताल में बराबरी का साथ दिया।जिसमें कोतवाली सण्डीला पुलिस व बीएसएफ फोर्स ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन का जायज़ा लिया।रुट चार्ट के अनुसार बीएसएफ/स्थानीय पुलिस बल एरिया डोमिनेशन के कस्बा चौकी के अंतर्गत सदर बाजार छोटा चौराहा,इमलियाबाग चौराहा, ग्राम अजीमखेड़ा व मुरारनगर कताई मिल में रूट मार्च किया गया।
यह जानकारी बिजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला जनपद हरदोई ने दी है।सण्डीला पुलिस के वरिष्ठ उoनिo सुनील कुमार मिश्रा,चौकी इंचार्ज बस अड्डा वीर प्रताप सिंह,चौकी इंचार्ज कस्बा सुरेंद्र मिश्रा ,चौकी इंचार्ज कताई मिल अजीम खान हे. कां.राघवेंद्र प्रताप सिंह,सरवन कुमार तिवारी कांस्टेबल सुबोध कुमार आशीष सिंह प्रखर शिवकुमार कृष्ण मूर्ति मौर्य भानु पांडे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें