एसओजी स्वाट सर्विलांस टीम के साथ कोतवाली बिलग्राम ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल,घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी आईं चोटें इलाज जारी अवैध हथियार व बाईक समेत नशे की खेप हुई बरामद


एसओजी स्वाट सर्विलांस टीम के साथ कोतवाली बिलग्राम ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बिलग्राम/हरदोई

थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल), बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका व 02 अवैध शस्त्र बरामद ।

जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ निष्कर्षण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल), बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका व 02 अवैध शस्त्र बरामद ।


जनपद में लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में हरदोई-कन्नौज मार्ग पर परसोला बार्डर, थाना बिलग्राम पर चेकिंग में लगी हुई थी।इसी क्रम में दिनांक 04.05.2024 को समय करीब रात्रि 12:54 बजे थाना क्षेत्र के परसोला बार्डर पर चेकिंग के दौरान कन्नौज की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को देखकर बॉर्डर बैरियर चेकिंग तोड़कर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से छिबरामऊ, थाना बिलग्राम की तरफ भागने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा छिबरामऊ की तरफ तैनात पुलिस टीम से सम्पर्क करते हुए उनका पीछा किया गया जहां


हरदोई-कन्नौज मार्ग पर छिबरामऊ के निकट बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल मोड़कर ग्राम छिबरामऊ की तरफ जाने वाले लिंक मार्ग पर भागने लगे जहां मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जहां संयुक्त पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन मकान के निकट बदमाशों को घेर लिया गया बदमाशों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायरिंग की गई, पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश सुरेन्द्र पुत्र शिवचरन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर राजदेवे थाना नखासा, जनपद सम्भल को बांए पैर में गोली लगने से घायल होने के उपरांत गिरफ्तार किया गया एवं उसके साथी नरेश उर्फ आजाद पुत्र मुनीराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मराहट, थाना शिवला कला, बिजनौर को भी मौके पर ही घेराबंदी कर समय करीब रात्रि 01.54 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कब्जे से 02 अवैध शस्त्र 315 बोर व 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) व 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मियों (उ0नि0 निशेन्दु तिवारी व का० नितिन) को भी चोटें आयी है, घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया।



अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनमें सुरेन्द्र पुत्र शिवचरन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर राजदेवे थाना नखासा, जनपद सम्भल व उसका साथी नरेश उर्फ आजाद पुत्र मुनीराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मराहट, थाना शिवला कला, बिजनौर है जिनके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)09 किलो डोडा पोस्ता छिलका,02 अदद तमंचे 315 बोर,03 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।दोनों आरोपितों पर विभिन्न जनपदों में कई गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी टीम में बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा थाना बिलग्राम,उ0नि0 गोपाल मणि मिश्रा थाना बिलग्राम,उ0नि0 निशेन्दु तिवारी थाना बिलग्राम, उ0नि0 सुरेश कुमार त्रिपाठी थाना बिलग्राम व उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना बिलग्राम, हरदोई समेत पुलिसकर्मियों के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम हरदोई के

प्र0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा स्वाट/एसओजी टीम हरदोई

 प्र०नि० आशिष सिंह सर्विलांस टीम हरदोई समेत पुलिस बल ने महती भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल