मानक विहीन गैस होज पाइप न करे उपयोग - फील्ड अधिकारी इण्डेन

 



जनपद हरदोई के बिलग्राम स्थिति गैस एजेन्सी माँ इंद्रा इण्डेन गैस सर्विस पर फील्ड आफीसर विशाल पोरवाल ने इण्डेन ग्राहकों के घर पर जाकर सिलेण्डर, चूल्हा, पाइप की बारीकी से जाँच की और इसके साथ ग्राम - वैफरिया में ग्राहकों के साथ सेफ्टी क्लीनिक करते हुए गैस के सुरक्षित उपयोग के बार में विस्तृत चर्चा की।


 साथ है फील्ड आफीसर ने ग्राहको से अपील की अगर होज पाइप में दरार है या पाइप को लगे पाँच वर्ष हो गये हो तो उसे तुरुन्त बदलवा दे साथ ही बाजार से आनक विहीन गैस पाइप को खरीद कर उपयोग न करने की अपील को इस मौके पर गैस एजेन्सी के प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता के साथ एजेन्सी के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

कृषि महाविद्यालय में कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर निवंध प्रतियोगिता का आयोजन

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा