सफलता:मुंबई में जाफिरा ने सर्वाधिक अंक के साथ किया टाप
87.50 प्रतिशत अंक पाने पर जताई खुशी
रिपोर्ट - रिजवान खान
महाराष्ट्र (मुंबई)
महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड की परीक्षा में मुंबई की अंसारी जाफ़िरा ने सर्वाधिक 87.50 प्रतिशत अंक पाकर मुंबई के महाराष्ट्र कालेज में टाप किया है।अंसारी जाफ़िरा ने महाराष्ट्र कालेज मुंबई से इस परीक्षा में उत्तीर्ण कर सफलता पाने का गौरव पाया है। मुंबई में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली जाफ़िरा के पिता अंसारी रईस अहमद और माता अंसारी रईसा ने इसको अपनी बेटी की मेहनत और लगन के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन व बड़ो के आशीर्वाद का परिणाम बताया है।होनहार बालिका जाफिरा ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बन कर देश का गौरव बढ़ाना चाहती है। कहा कि अगर प्रयास सार्थक दिशा में हैं तो मंजिल प्राप्त करना आसान है इसलिये सदैव अपने लक्ष्य को निर्धारण करके तैयारी करता है। इस सफलता पर उनके परिवारिकजनों में एडवोकेट अफशां अंसारी एडवोकेट फैजा अंसारी व रिज़वान खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही स्कूल परिवार ने भी अपने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें