ग्रापय के जनक की मनाई गयी पुण्यतिथि
संडीला-हरदोई
ग्रापय के स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्यतिथि तिथि के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई संडीला हरदोई की पूरी टीम की तरफ से उनकी प्रतिमा को पुष्प माला समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम मे ग्रापय तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि पत्रकारिता के युग मे श्री बाबू बालेश्वर लाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा हैँ उन्होने कहा आज ग्रापय को जो सम्मान पत्रकारिता जगत मे हैँ उसके लिए स्व0 बाबू लाल जी ने कड़ी मेहनत की है,कार्यक्रम को मोहम्मद हसनैन नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशु प्रियदर्शी गुप्ता ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम मे तुषार गुप्ता विमलेश कुमार अर्कवंशी दीपक विश्वकर्मा सूरज बाबू गुप्ता अंसार अंसारी आदि पत्रकार गण मौजूद रहें
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें