देश के कई हिस्सों में आ रही आपदा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने किया उनवल ग्राम वासियों को प्रशिक्षित

 


*गोरखपुर/खजनी* . ब्लॉक पिपरौली के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर ग्राम उनवल  में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर से आई एनडीआरफ टीम सदस्यों ने बच्चों और लोगों को बचाव एवं सुरक्षा के टिप्स दिए। एनडीआरफ आरआरसी गोरखपुर द्वारा

 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के* मार्गदर्शन में गोरखपुर में आज दिनांक 4.5.2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा गोरखपुर में एक दिवसी कार्यशाला में आपदा के विषय पर कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के द्वारा तहसील सदर  ग्राम उनवल में करवाया गया

इस दौरान एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की बाढ़, भूकंप ,भूस्खलन, सड़क, सुरक्षा और आग जैसी आपदाओं के दौरान जीवन सुरक्षा के उपाय तथा साथ ही ध्वस्त ढांचा में फंसे व्यक्तियों को रोप के मदद से किस  तरह बाहर निकाला जाता है के प्रदर्शन दिखाएं आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीकी से फंसे हुए लोगों को निकालने तथा उनकी प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।  इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में  प्राथमिक उपचार जैसी ड्रेसिंग बैंडेज खून के बहाव को रोकना तथा फैक्चर को सुरक्षित करने में व कृत्रिम सास का प्रयोगात्मक परीक्षण दिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन पर चर्चा करना था

इस जागरूक अभियान में एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार  अन्य जवान मौजूद रहे एवं नगर ग्राम के नगर अध्यक्ष श्री महेश कुमार दुबे मास्टर ट्रेनर अमन कुमार योगेंद्र साहनी मनोज  चौरसिया एवं ग्राम के अन्य  ग्राम वाशी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल