हरदोई के सण्डीला में संचालित सेंट थेरेसा स्कूल बच्चों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में रिकॉर्ड बनाया

 

रिपोर्ट - मुकेश सिंह/प्रियदर्शी गुप्ता

ICSC/ISC हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम किया हासिल,सण्डीला के सेंट थेरेसा विद्यालय के प्रधानाचार्य पॉल डिसूजा समेत शिक्षकों ने बच्चों को दी बधाई।।


आई० सी० एस० सी० एवं आई० एस० सी० बोर्ड ने दिन सोमवार (दिनांक 06. 05.2024) को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बोर्ड से संचालित सण्डीला नगर के एकमात्र विद्यालय सेन्ट थेरेसा स्कूल के बच्चों ने परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिया, जिसमें इण्टरमीडिए की छात्रा उमरा मबूद सिद्दीकी ने सर्वाधिक 92.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान अर्जित किया, विनम्र सिंह 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा आयुष यादव 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में हर्षिता सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, आरव गुप्ता 94.4 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा सजल त्रिवेदी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पॉल डिसूजा एवं समस्त शिक्षकगणों ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल