Posts

Showing posts from June, 2024

एक नए अभियान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई - असीम अरुण राज्यमंत्री यूपी

Image
पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री असीम अरुण जी से मुलाकात करके अपने अगले अभियान के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने मंत्री को एक हरित पौधा भेंट किया। अभिनीत अपने अभियान के दौरान लोगों से पर्यावरण बचाओ के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं साथ ही वृक्षारोपण भी करते रहते हैं । पर्वतारोही अभिनीत की उपलब्धियां देखकर मंत्री ने अभिनीत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा जीवन में और अधिक ऊंचाइयों को छुओ और देश, प्रदेश का नाम रोशन करते रहो । आप जैसे लोगों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है, जिससे वो भी अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित होते है । अभिनीत ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना हरदोई से की है । मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आप जैसे लोग, कृषक परिवार व ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर देश, प्रदेश के  युवाओं के लिए आइकन हैं । अभिनीत ने इस अभियान के पहले भी कई चोटियों पर भारतीय ध्वज फहरा चुके हैं । अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रूस, व दे...

हरदोई के मल्लावां के करवा गांव के ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ेगा भाकियू अम्बवता

Image
मल्लावां ब्लॉक में किसी दिन गरज सकता है भाकियू अम्बवता का राष्ट्रीय दल ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल, गंदे व कीचड़ युक्त दूषित पानी मार्ग पर भरे होने से चुटहिल हो रहे बच्चे बुजुर्ग युवा व महिलाएं, परेशान ग्रामीणों की आवाज़ बना भाकियू अम्बवता, संघठन के प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान से जनसमस्या को समाप्त करने का किया था पहले निवेदन,ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की कार्यप्रणाली को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ी मीटिंग कर आंदोलन करने का बनाया मन बढ़ सकतीं हैं ब्लॉक प्रशासन की परेशानी,जनपद हरदोई के मल्लावां ब्लॉक के करवा गांव का मामला। भाकियू अम्बवता के युवा प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां क्षेत्र के करवा गांव में ब्लॉक प्रशासन मल्लावां के जिम्मेदारों की सरपरस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा वोट की ओछी राजनीतिक मानसिकता के चलते गांव की एक सड़क को नहीं बनवाया जा रहा है, जिसके चलते गांव के लोगों को प्रतिदिन चोटिल होने के साथ दैनिक आवश्यकताओं की जरूरत पूरी करने के लिए काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही ह...