हरदोई के मल्लावां के करवा गांव के ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ेगा भाकियू अम्बवता



मल्लावां ब्लॉक में किसी दिन गरज सकता है भाकियू अम्बवता का राष्ट्रीय दल


ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल, गंदे व कीचड़ युक्त दूषित पानी मार्ग पर भरे होने से चुटहिल हो रहे बच्चे बुजुर्ग युवा व महिलाएं, परेशान ग्रामीणों की आवाज़ बना भाकियू अम्बवता, संघठन के प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान से जनसमस्या को समाप्त करने का किया था पहले निवेदन,ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की कार्यप्रणाली को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ी मीटिंग कर आंदोलन करने का बनाया मन बढ़ सकतीं हैं ब्लॉक प्रशासन की परेशानी,जनपद हरदोई के मल्लावां ब्लॉक के करवा गांव का मामला।

भाकियू अम्बवता के युवा प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां क्षेत्र के करवा गांव में ब्लॉक प्रशासन मल्लावां के जिम्मेदारों की सरपरस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा वोट की ओछी राजनीतिक मानसिकता के चलते गांव की एक सड़क को नहीं बनवाया जा रहा है, जिसके चलते गांव के लोगों को प्रतिदिन चोटिल होने के साथ दैनिक आवश्यकताओं की जरूरत पूरी करने के लिए काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मार्ग बनवाने की मांग की तो उन्हें वोट न देने की बात कहकर फटकार लगाई जाती है ऐसी बातें ग्रामीणों ने कहीं हैं, जबकि सड़क का पैसा आवंटन किया जा चुका है लेकिन फिर भी ग्रामीणों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है।संघठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर बताया है कि वह पूरे मामले को लेकर जल्द ही धरना प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान व ब्लॉक प्रशासन को सही व गलत का एहसास कराएंगे।सरकार के सब का साथ सब का विकास की कार्ययोजना की ग्राम प्रधान खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन ब्लॉक प्रशासन आंख व कान बंद कर बैठा हुआ है।जो उनका संघठन स्वीकार नहीं करेगा।क्योंकि संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों के साथ हर समय खड़े हुए हैं,यदि उक्त समस्या का समाधान न हुआ तो वह जल्द ही हज़ारों किसान कार्यकर्ताओं के साथ मल्लावां ब्लॉक प्रशासन व तहसील कार्यालय बिलग्राम का घेराव करने को मजबूर हो सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल