एक नए अभियान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई - असीम अरुण राज्यमंत्री यूपी




पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री असीम अरुण जी से मुलाकात करके अपने अगले अभियान के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने मंत्री को एक हरित पौधा भेंट किया। अभिनीत अपने अभियान के दौरान लोगों से पर्यावरण बचाओ के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं साथ ही वृक्षारोपण भी करते रहते हैं । पर्वतारोही अभिनीत की उपलब्धियां देखकर मंत्री ने अभिनीत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा जीवन में और अधिक ऊंचाइयों को छुओ और देश, प्रदेश का नाम रोशन करते रहो । आप जैसे लोगों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है, जिससे वो भी अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित होते है । अभिनीत ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना हरदोई से की है । मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आप जैसे लोग, कृषक परिवार व ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर देश, प्रदेश के  युवाओं के लिए आइकन हैं । अभिनीत ने इस अभियान के पहले भी कई चोटियों पर भारतीय ध्वज फहरा चुके हैं । अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रूस, व देश की कई चोटियों फतेह की हैं।

अभिनीत का अगला लक्ष्य है माउंट केन्या, जो कि अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर यह केन्या देश में स्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल