स्वच्छ सारथी क्लब के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर नुक्कड़ नाटक।



78 वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का मंचन। 




बक्शी का तालाब, 15 अगस्त।

बक्शी का तालाब स्थित नगर पंचायत के प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में झंडारोहण के बाद स्वच्छ सारथी क्लब चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत ने छात्रों तथा नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब की ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया तथा कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पर पर सभी को शपथ लेनी चाहिए कि अपने कर्तव्यों का पालन करें  जो कार्य हो उसे मेहनत से करे अपने आसपास के लोगों को कभी कोई कठिनाई न होने दें तभी एक सच्ची आजादी मानी जाएगी और  क्षेत्र का विकास भी होगा।  ‌ इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने ब्रांड एम्बेसडरों को प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों को अधिशासी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 78 में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बावली गांव के आंसू राजपूत, नंदना के दिलीप  यादव विकास सिंह राठौड़, योगेंद्र कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। 



चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय एवं बीकेटी इंटर कॉलेज में झंडारोहण।


चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज में महाविद्यालय के प्रबंधक ने झंडारोहण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक सबसे बड़ा  हथियार है इसे पाने के लिए स्वयं मेहनत करनी होगी और गुरुजनों के बताए हुए रास्तों पर चलना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल