उपजिलाधिकारी संडीला को किसान नेता ने नोटिस सौंप मांगा न्याय

 



हरदोई

जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला कार्यालय पहुंचकर किसान सेवक ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन के द्वारा कई बार अवगत कराए जाने के सम्बन्ध में शुक्रवार को एक नोटिस किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी सण्डीला को सौंपा जिसमें निम्नलिखित 10 सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की है जिसमें क्रमशः

1. ग्राम पंचायत झरोईया में गाटा संख्या 1931 जो की चकरोड में दर्ज है उस पर कुछ दबंगों के द्वारा दीवान बना दी गई है उस दीवार को हटवा के ग्राम वासियों का रास्ता खुलवाया जाए


2. ग्राम पंचायत झरोईया में प्राइ‌मरी कन्या पाठशाला जो वि‌द्यालय बना हुआ है इसका रकबा कितना है


3. ग्राम पंचायत झरोईया में गाटा संख्या 1931 चकमार्ग से गाटा संख्या 2043/2722 के बीच की दूरी क्या है


4. तहसील संडीला के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में निराश्रित महिला व दिव्यांग पेंशन व वृद्धा पेंशन बहुत लोगों को फर्जी तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार पर राजस्व का बोझ बढ़ता चला जा रहा है उसकी जांच करवाकर संबंधित लोगों के खिलाफ एफ आई आर पंजीकृत करवाकर इसकी रिकवरी करवाई जाए।

5. ग्राम पंचायत झरोईया के मजरा प्रताप नगर चौराहा पर संडीला रोड पर दोनों साइड में नाला बना होने के बावजूद पानी रोड पर भरता है उन नालों की सफाई करवाई जाए ताकि सुचारू रूप से बरसात का गंदा पानी नाला में होते हुए कस्बे से बाहर जा सके।

6. तहसील संडीला के अंतर्गत आने वाली सभी गौशालाओं में समय-समय पर उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए ताकि हमारी गौ माता को बचाया जा सके क्योंकि चारे के अभाव से समय से पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो जाती हैं


7. तहसील संडीला के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में जो पसुचर की जमीन खाली पड़ी हुई है या किसी के कब्जे में है उसको चिन्हित करवा कर उस पर हरे चारे की व्यवस्था करवाई जाए ताकि हमारे समस्त गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था हो सके।

8.  तहसील संडीला के अंतर्गत आपके सभी लेखपाल किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठे ताकि वहां पर सब लोग जाकर अपनी बात कर सकें।किसी व्यक्तिगत की जगह पर बैठकर के वहां के राजनीति में ना पड़े


9. गांव में चल रहे हैं मनरेगा के तहत कार्यों में कई फर्जी नाम चलाए जाते हैं उनकी जांच करवाकर उनसे रिकवरी करवाई जाए 


10. तहसील संडीला के अंतर्गत ब्लाक भरावन में गरीब परिवारों को जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवास प्राप्त हुण हैं उनके आवास काट करके जो हर चीज में सक्षम लोग हैं उनको दिए जा रहे हैं इसकी गहनता से जांच करवाई जाए और हमारे गरीब किसान भाइयों के साथ ओ अन्याय हो रहा है उसको रोका जाए।




Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल