भाकियू इंडिया ने हरदोई सदर तहसील में सौंपा ज्ञापन

 


हरदोई

ग्राम पंचायत भीठा दान विकास खण्ड अहिरोरी तहसील सदर जनपद हरदोई में संचालित गौशाला की दीन हीन दशा व दुर्दशा को दृष्टिगत रखते हुए उसकी समुचित व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराया जाये तथा उपरोक्त गौशाला में भूख व प्यास के कारण मरने वाले गोवंशों की गहनतम जाँच हुए कराकर जिम्मेदार पचायत सचिव प्रधान के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही की जाये।



ग्राम सुकवां म० मीठा दान विकास खण्ड अहिरोरी जनपद हरदोई के सर्व नि० रामकु‌मारी,सरोज,ओम रानी,प्रेमादेवी,सुमन तथा गुरुबख्श व मुन्नीलाल आदि पात्र व्यक्तियों के द्वारा शौचालय हेतु आवेदन किया गया था और समस्त आवश्यक कागजात पंचायत सचिव कृपाल सिंह को दिये गये किन्न अफसोस है कि उक्त हठधर्मी पंचायत सचिव के द्वारा अभी तक सत्यापन नहीं किया और जब इस बारे में जानकारी होने का प्रयास किया तो उपरोक्त कृपाल सिंह अशिष्टता पूर्ण वार्तालाप से अपमानित करने का प्रयास करता है।ग्राम तुरुकवां म० भीठादान उपरोक्त के सभी 90%.पात्रता श्रेणी व शौचालय से पूर्णतय: वचित है और पात्रता की श्रेणी में आते हैं, का भौतिक सत्यापन कराकर लाभार्थी घोषित किया जाये।

अनाथ कुमारी ज्योति पुत्री नत्थू नि०ग्रा० मीठादान उपरोक्त का कुटुम्ब रजिस्टर में नाम दर्जकराकर नकल परिवार रजिस्टर निर्गत करायी जाये जिसका प्रार्थना-पत्र मय शपथ-पत्र आधार कार्ड तथा राजस्व अभिलेख खतौनी सहित संलग्न है फिर भी पचायत सचिव कृपाल सिंह ने रद्दी की टोकरी मे डालकर टरका रहे है और नकल परिवार रजिस्टर नहीं दे रहे है जब कि सलंग्न राजस्व अभिलेखों खतौनी के 16 वर्ष दर्ज किया गया।वरासत आदेश दि०/वर्ष 2021 को कुछ ज्योति को है जो अब 19 दि०/ बर्ष 2021 वर्ष की वे की बालिक हो चुकी है।

विकास खण्ड हुरियावां तहसील सदर हरदोई में ब्रम्ह देव स्थान के पास से निकली सडक कि मोड के 11000 एच०वी० विद्युत लाइन बाले खम्बे पूर्णतयाः जर्जर हो गये जो कभी भी गिर सकते हैं और बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे है उन्हे दुरुस्थ कराया जाये। ग्राम भेदउरा में स्थित हरदेवराज के पवित्र तीर्थ स्थल को सुरक्षित व संरक्षित करने हुतु वहाँ एकत्रित सम्पूर्ण गांव के गन्दे पानी का निकास नाली का निर्माण कराया जाये।ग्राम भदेउरा में ही स्थित सार्वजनिक कुएं के आस-पास की भूमि से अवैध कब्जेद्वार सू माफिया सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम लड़ते से मुक्त कराया जाये।जबकि थाने में रोका गया था फिर भी उन्होंने गेट लगा अवैध कब्जा किया हुआ है।जिसे हटाकर इक्त भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए।अगर उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाई नही हुई तो भारतीय किसान यूनियन(इंडिया) सदर तहसील का घेराव करने को बाध्य होगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित का बयान


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल