अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य एक बार पुनः इतिहास रचने को तैयार





उत्तर प्रदेश के युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जनपद, प्रदेश व देश का एक बार पुनः नाम रोशन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं आपको बताते चलें कि पर्वतारोही अभिनीत एक नए अभियान की तैयारी कर रहे हैं। पर्वतारोही का अगला लक्ष्य अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या है। इसके लिए अभिनीत पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी पूरी कर चुके हैं। पर्वतारोही अभिनीत ने इसके पहले माउंट एलब्रुस ( यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी) व माउंट किलिमंजारो ( अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी) साथ ही अपने देश की कई चोटियों पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहराया।

https://sharechat.com/post/ZQ5akdy9?d=n&ui=BaVzn5M


अभिनीत अपने इस नए मिशन के लिए प्रतिदिन कढ़ी मेहनत कर रहे हैं इसी के साथ वो रनिंग, साइक्लिंग, व्यायाम आदि अपनी दिनचर्या में शामिल किया है जिससे वो अपने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करके देश का तिरंगा फहरायें। अभिनीत पिछले तीन वर्षों से लगातार पर्वतारोहण क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार एक से बड़कर एक चोटी पर चढ़ाई करके देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है । पर्वतारोही अभिनीत ने कई रिकॉर्ड भी बनाए है इसलिए इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है । अभिनीत ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माउंट एलब्रुस पर 77फीट का तिरंगा फहराकर एक रिकार्ड देश के नाम किया । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिलने के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने अभिनीत को राजभवन लखनऊ में सम्मानित किया । माउंट केन्या अफ्रीकी देश केन्या में स्थित है जो कि केन्या की सबसे ऊंची और अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है । इस पर अभिनीत चढ़ाई करने के लिए पूरी तरह तैयारी में लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल