भाकियू अम्बवता ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को ज्ञापन सौंपा




हरदोई


संघठन द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाई न हुई तो सैकडों किसानों के साथ भाकियू प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान ने प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित मार्ग जाम कर एसडीएम सण्डीला को सौंप दिया अल्टीमेटम।



गुरुवार दिन भारी बारिश में भीगते हुए भाकियू अम्बवता के लखनऊ प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान युवा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक एमन खान,प्रदेश अध्यक्ष नीलू जिला अध्यक्ष अशोक राठौर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुद्दसिर, प्रदेश सचिव इकबाल,युवा मंडल अध्यक्ष फ़ैज़ सहित प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों ने सण्डीला नगर की कस्बा चौकी से इमलियाबाग चौराहा पर चक्का जाम किया।जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बंधित तहसील अधिकारियों को सूचित करते हुए आम जनता के हितों को देखते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नसीर खान से वार्ता की।जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सेंट थेरेसा मार्ग की ओर रुख किया।जहां बीचोबीच मार्ग पर जाम लगाकर सण्डीला तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।मौके पर कोतवाल सण्डीला पहुंचे जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसानों के आंदोलन को उग्र प्रदर्शन करने से रोकने में सफल हुए।जिन्होंने बिजली विभाग नपाप के जेई सहित उपजिलाधिकारी सण्डीला को सूचित किया।घण्टों चले विरोध प्रदर्शन के बाद जिला मुख्यालय से उपजिलाधिकारी सण्डीला पहुंची जिन्होंने भाकियू अम्बवता के बैनर तले प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता नसीर खान से समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन लेकर तय समय मे समाधान करने की बात कही।जिसके बाद यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

https://sharechat.com/post/nk19Nrje?d=n&ui=BaVzn5M

भाकियू अम्बवता के ज्ञापन में मुख्य मांगो में क्षेत्र के पौसराखेड़ा में बिजली की 11 हज़ार लाईन के तार बदलने के साथ लाइनमैन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं से फाल्ट दूर करने के लिए अवैध वसूली सहित क्षेत्र के सोम गांव में बाजार की भूमि मुक्त करने के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल के पास सड़क को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को अपने मांगपत्र ज्ञापन में वर्णित किया।इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों सहित नगर में जलभराव आदि कई जनहित समस्याओं को लेकर भी संघठन ने नाराज़गी जताई।जिस पर उपजिलाधिकारी सण्डीला ने 15 दिनों में समाधान करने की बात कही।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल