विश्व हिंदू महाशक्ति संघ ने हरदोई के जगदम्बा मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया
हरदोई न्यूज़
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रेमवीर सिंह के आदेशा अनुसार जगदम्बा मिश्रा को विश्व हिंदू महाशक्ति संघ उत्तर प्रदेश इकाई का पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गया। प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद जगदम्बा मिश्रा ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए बताया कि अपनी हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने मे हरसंभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समाज के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनका लक्ष्य है. ताकि समाज को हिंदू संस्कृति के प्रति संगठित कर सकें।
https://sharechat.com/post/nk1daKdp?d=n&ui=BaVzn5M
प्रदेशाध्यक्ष जगदम्बा मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा मूलतः जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत गौसगंज ग्राम निवासी हैं।जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों को प्राप्त हुई लोगों से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें