विश्व हिंदू महाशक्ति संघ ने हरदोई के जगदम्बा मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

 


हरदोई न्यूज़


राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रेमवीर सिंह के आदेशा अनुसार जगदम्बा मिश्रा को विश्व हिंदू महाशक्ति संघ उत्तर प्रदेश इकाई का पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गया। प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद जगदम्बा मिश्रा ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए बताया कि अपनी हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने मे हरसंभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समाज के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनका लक्ष्य है. ताकि समाज को हिंदू संस्कृति के प्रति संगठित कर सकें।

https://sharechat.com/post/nk1daKdp?d=n&ui=BaVzn5M

प्रदेशाध्यक्ष जगदम्बा मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा मूलतः जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत गौसगंज ग्राम निवासी हैं।जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों को प्राप्त हुई लोगों से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह