चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

 



बक्शी का तालाब 17 सितंबर

श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह  द्वारा स्थापित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब के कृषि संकाय के तृतीय  सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नए प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत किया  इस अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। महाविद्यालय  के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर के छात्र राजधानी के अलावा अन्य प्रदेशों से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं



 विद्यालय में शिक्षा के साथ उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी कार्य किया जाता है डॉ सिंह ने बताया कि चंद्र भानु गुप्त कृषि विद्यालय के छात्र विदेश में भी कार्य कर रहे हैं विद्यालय 28 वर्ष की उम्र पूरा कर चुका है और आज भी निरंतर कृषि शिक्षा शोध और किसानों के लिए कार्य कर रहा है। महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह जी की प्रतिमा पर  माला फूल अर्पित किया। 



https://www.facebook.com/share/p/rvRTUDPFRwJ3oBUy/?mibextid=oFDknk

 महाविद्यालय संस्कृतिक कमेटी के संयोजक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की शुरुआत 1995 में हुई थी उस समय से आज तक महाविद्यालय से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भारत के कोने-कोने में महाविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं। 

https://sharechat.com/post/n0WrKka?d=n&ui=BaVzn5M

इस अवसर पर कृषि संकाय के चीप प्रॉक्टर डॉ योगेंद्र कुमार सिंह, धनेंद्र कुमार सिंह, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ स्वाहा सी चंदा, डॉ उपमा त्रिपाठी, डॉ पुष्पा यादव, डॉ केडी सिंह, दिलीप कुमार सिंह,  उमेश कुमार, डॉ कमलाकांत, डा जसकरण सिंह, डा हृदय नारायण तिवारी, डॉ गुरप्रीत भाटिया, डॉ धर्मेश कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ उरुज आलम  सिद्दीकी,  डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ आनंद सिंह, डॉ राजीव कृष्ण बाजपेई,  विपुल अग्रवाल डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी, धीरेंद्र कुमार सिंह,  डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,   खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह , रामप्रकाश, प्रेम शंकर, रामनरेश, पवन कुमार रिंकू रावत सहित महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों तथा सभी छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन बीएससी कृषि के छात्र कुंदन सिंह एवं आकांक्षा सिंह ने किया।

https://x.com/SudhirA68631807/status/1836056620712776142?t=ddnWgSfPvgAUD3L0MPhy1Q&s=19

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल