बीआरसी सण्डीला पर दिव्यांग बच्चों को उपकरण चिन्हीकरण कैंप कल - डॉ शरद वैश्य अधीक्षक सीएचसी सण्डीला
हरदोई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बुधवार दिनाँक 18/9/24 को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी हरदोई के निर्देश पत्र एवं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आम जनमानस के लिए कल दिनांक 19/9/24 दिन गुरुवार को ब्लॉक रिसोर्स सेन्टर (BRC) संडीला प्रांगण में कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु उनके चिन्हांकन एवं मापन/मूल्यांकन हेतु एक शिविर प्रातः 10:00 बजे से लगाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि क्षेत्र के सभी कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के दिव्यांग बच्चे उपरोक्त शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।कल चिन्हांकित किये गए उपकरणों का वितरण आगामी 28 नवंबर 2024 को उपरोक्त स्थान पर ही किया जाएगा।
https://sharechat.com/post/nagReJB?d=n&ui=BaVzn5M
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें