स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत बख्शी का तालाब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 


बक्शी का तालाब (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद की नगर पंचायत बख्शी का तालाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के अन्तर्गत फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बक्शी का तालाब  विधानसभा के विधायक योेगेष शुक्ला उपस्थित रहे जिन्होंने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर  पुष्प एवं  माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पष्चात बी0के0टी0 नगर पंचायत अध्यक्ष गनेष रावत  के साथ टास करके किया  प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।  प्रतियोगिता में नगर पंचायत बख्शी का तालाब कार्यालय की कर्मचारी, चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बी0के0टी0 सारथी क्लब के छात्र, प्रधान संघ बी0के0टी0 एवं पत्रकार एषोसिएसन बी0के0टी0 के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रधान संघ की टीम प्रथम विजेता रही तथा कार्यालय नगर पंचायत बी0के0टी0 की टीम उप विजेता रही ।



बक्शी का तालाब उप जिलाधिकारी सतीष चन्द्र त्रिपाठी  विषिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया उप जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों को अच्छे टिप्स दिए और विजेता विजेता टीम को बधाई भी दी । राजधानी के नगरीय निकाय निदेषालय से आये हुए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य सीमा सिंह, रीचा कालरा, आषीष गोस्वामी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के बाद  स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी सम्मानित सदस्य, बी0के0टी0  अध्यक्ष गनेष रावत एवं अधिषासी अधिकारी संध्या मिश्रा निकाय के ब्रांड एम्बेसडर,  डाॅ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह व योगेंद्र शुक्ला एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ0 फिदा हुसैन अंसारी एवं प्राचार्य  प्रो गजेन्द्र सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, निखिल प्रताप सिंह, प्रखर राय, खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, धनेंद्र कुमार सिंह,  शिव बहादुर सिंह चौहान द्वारा स्वच्छता की शपथ करायी गयी उसके उपरान्त उप जिलाधिकारी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा ने दिया। ‌



 28 सितंबर को मैराथन एवं 1 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का होगा आयोजन। 



गांधी जयंती के पावन अवसर पर सभी को किया जाएगा पुरस्कृत: गनेश रावत, अध्यक्ष नगर पंचायत बक्शी का तालाब। 



28 सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रमों की कड़ी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है स्वच्छ भारत मिशन नगर पंचायत बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर एवं चंद्रभानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन  चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बक्शी का तालाब के श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह जी ब्लॉक के सामने बने हुए खेल मैदान पर किया गया है । मैराथन हेतु लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों की सूची प्राप्त है सभी प्रतिभागियों को नगर पंचायत के द्वारा टी-शर्ट दी गई है उसे पहनकर मैराथन में भाग लेना है।‌ 

https://sharechat.com/post/n6AmvNp?d=n&ui=BaVzn5M

मैराथन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बक्शी का तालाब के उपजिलाधिकारी अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि 1 अक्टूबर 2024 को शाम 4:00 बजे बृहद कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत बक्शी का तालाब के द्वारा किया गया है। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के अध्यक्ष गनेश रावत ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी खिलाड़ियों / प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को 2 अक्टूबर 2024  को गांधी जयंती के पावन पर पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ में नगर पंचायत के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कार किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल