भाकियू अम्बवता ने हरदोई के सण्डीला में किसान महापंचायत कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन




भाकियू अम्बवता ने इंड्रस्टियल एरिया में किसान पंचायत कर एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा



 हरदोई

रविवार की शाम भाकियू अम्बवता के प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान की अध्यक्षता में जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मुरार नगर चौराहा के पास छठी माता कुआँ के पास स्थिति प्रांगण पर किसान महापंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा जिसमें आवारा गौवंश के रख रखाव के लिए गोशाला को व्यवस्था ग्राम सभा सोम में एक स्थान चिन्हित कर निर्माण कराया जाये ।शुभ मांगलिक कार्यों के लिए सामूहिक आयोजन स्थल ग्राम सभा सोम में निर्माण कर सामूहिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने की आवाज़ उठाई।वर्तमान समय से 10 वर्ष पूर्व गाटा सं० 97 क व 37 ख बाजार के लिए आवंटित है। जिसमें अवैध कब्जों से मुक्त कराकर पुनः बाजार की स्थापना उपरोक्त स्थल पर लगवाने के साथ ही ग्राम सभा सोम में भीमराव अम्बेडकर रोड की स्थित बहुत ही खराब है जिसमें सभी ग्राम वासियों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग का कार्य पूर्ण कराने की मांग व ग्राम समा सोम मुरार नगर में विद्युत आपूर्ति सरकारी मानकों के अनुरुप नहीं की जा रही है विद्युत सप्लाई के शेड्यूल में सुधार कराते हुए विद्युत लाईन के तार बहुत ढीली व जर्जर हालत में हैं, जिनसे असुविधा होती है जिसमें विद्युत आपूर्ति बार बार ट्रिप हो जाती है।जिसे सही कराने की मांग के साथ 11000 केवी की लाइन मुरार नगर (ग्राम सभा सोम) किसानों के आवासों के ऊपर से निकली है जिसमें ग्राम वासियों के अन्दर भय बना रहता है इसे गाँव के बाहर से स्थानान्तरित कराने की आवाज़ उठाई।प्रधान मंत्री भारत सरकार की अमृत जल योजना के अन्तर्गत तह० राण्डीला के सभी ग्राम सभाओं में घर-घर जल आपूर्ति कार्यदल संस्था द्वारा सड़कों को खोदा गया पाइप लाइन के बाद सड़कों को वैसे ही छोड़ दिया गया जिसमें सभी किसान माईयों की आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है,छोटे बच्चे व महिलाये आते समय उन नालियों में गिर जाते है। कार्यदायी सस्था के द्वारा खोदी गई सभी ग्राम सभाओं का मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाये अन्यथा की स्थिति में जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता उस वक्त तक संस्था देय भुगतान पर रोक लगाई जाये।ब्लाक बेहन्दर के हरदासपुर दलेलनगर ग्राम समाधा उसरहा सम्पर्क मार्ग झब्बू खेड़े की सड़क की हालत अत्यन्त दयनीय होने व महसोना ग्राम सभा उमरताली के मार्गों की हालत भी अत्यन्त दैनीय है जिसमें सरकार शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है मरम्मत कार्य पूर्ण कराकर आम जनमानस का सहूलियत प्रदान करने की मांग के साथ ग्राम सभा बुद्धा खेड़ा में भीमराव अम्बेडकर रोड की स्थित बहुत ही खराब है जिसमें सभी ग्राम वासियों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग का कार्य पूर्ण कराने की मांग शामिल है।इसके साथ भाकियू अम्बवता के प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान ने एम. एस. पी. लागू करने,किसानो की बारिश मे जो फसलें खराब हुई है सरकार से मुआवजा दिलाया जायें।आवारा पशुओं का बन्दोबस्त कराया जायें जिससे किसानो की फसले खराब न होवृद्धावस्था पेंशन बढ़ाई जाए।किसान सम्मान नीधि बढ़ाई जाए।आदि मांगो को भी ज्ञापन में सम्लित किया।सोम गांव की समस्या निर्धारित दिवसों में दूर न होने पर तहसील सण्डीला का घेराव भी अम्बवता के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है।इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ऐमन खान,मो सलीम शाह प्रदेश महामंत्री,हाज़ी शकील अहमद प्रदेश महासचिव,राजकमल सिंह  जिला अध्यक्ष हरदोई, अवधेश यादव जिला महामंत्री हरदोई, मुदस्सिर मसर्रत,आकाश मिश्रा कपिल यादव,  हरिश्चंद्र, दिलीप राय,तेज प्रताप यादव, मेराज, फरून,अर्जुन सिंह राघव, अशोक, विश्वकर्मा, भगवान दास, धीरेंद्र विश्वकर्मा,फरहान, मो०शीबू आदि अन्य सैकड़ों किसान कार्यकर्ता इस किसान महापंचायत में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल