सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान




हरदोई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने पुनः एक बार फिर एक बच्चे की जान बचाकर एक परिवार की खुशियां वापस लौटाई हैं।

आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे हरदलमऊ , सण्डीला निवासी पप्पू अपने 3 वर्षीय पुत्र कबीर को लेकर इमरजेंसी में आए एवं उनके द्वारा बताया गया कि बच्चे ने बाएं नथुने में खेलते खेलते कोयले का टुकड़ा डाल लिया है और जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में अत्यंत तकलीफ हो रही है।


 इस पर इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य को संपर्क किया गया। निरीक्षण करने पर कोयला काला होने के कारण नाक के अंदर दिखाई नहीं पड़ रहा था की कितनी गहराई में है ।

https://sharechat.com/post/n36BEbp?d=n&ui=BaVzn5M

अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य बच्चे को ओटी में ले गए एवं सूक्ष्म बेहोशी देकर उसकी नथुने से कोयले का टुकड़ा बाहर निकाला ।


बच्चा अब स्वस्थ एवं सकुशल है।आपको बता दें इससे पहले भी कई बार बच्चों की जान बचाने के लिए डॉ श्री वैश्य की जमकर प्रसंशा हो चुकी है।बच्चे को शकुशल देख परिजनों ने बताया कि यदि सीएचसी सण्डीला पर डॉ श्री वैश्य तैनात न होते तो उनके बच्चे की जिंदगी बचना नामुमकिन था।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल