सी बी गुप्ता कृषि महाविद्यालय में फ्रेसर एवं विदाई समारोह का आयोजन

 


  

वाणिज्य संकाय से क्षेत्र के छात्रों को हो रहा लाभ : डॉ फिदा हुसैन अंसारी



बक्शी का तालाब 18  सितंबर

श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह  द्वारा स्थापित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पुराने छात्र- छात्राओं द्वारा नए प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया तथा विज्ञान संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई दी  गई। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी छात्र- छात्राएं झूम उठे छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति के गीत, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ तथा  सामाजिक पहलूओ पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  मुख्य अतिथि नगर पंचायत बक्शी का तालाब के चेयरमैन गनेश रावत  विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी, प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह  ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मुख्य अतिथि गनेश रावत ने बाबू भगवती सिंह जी के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की तथा छात्रों को  अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया वही पर विशेष अतिथि  संध्या मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को आसिरवचन दिया और कहा कि मेहनत करके सब कुछ हासिल किया जा सकता है। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने कहा कि मैं वाणिज्य का छात्र रहा हूं और हमारे बहुत सारे छात्र दुनिया के कोने-कोने में अच्छे कार्य कर रहे हैं विज्ञान संकाय के साथ में वाणिज्य संकाय खोलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने छात्रों को अनुशासन में रहकर शिक्षित होने का संदेश दिया और पूर्व निदेशक प्रो योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाबू भगवती सिंह जी का सपना था की विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खुले वह पूरा हुआ और फल-  फूल रहा है। 


महाविद्यालय  के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र- छात्राओं को 'महामना' मदन मोहन मालवीय जी के जीवन को पढ़कर सीख लेनी चाहिए पठन -पाठन में कठिनाइयां जरूर आती है लेकिन कभी घबराना नहीं चाहिए उन्होंने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा  अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की मेहनत से पढ़ाई करने वाला छात्र कभी खाली नहीं रह सकता उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय तथा दिल्ली के क्षेत्र के महाविद्यालय में आज भी  बुक पढ़ी जाती हैं वहां के छात्र दुनिया के कोने-कोने में अच्छी नौकरी करने जाते हैं इसलिए टेक्स्ट बुक पढ़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। और कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे समाज का विकास हो सके।   महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ योगेंद्र कुमार सिंह नी छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी और कहा कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय का नाम ऊंचा करें और अच्छी नौकरियों में जाएं यही हमारी शुभकामना है। डॉ हरीश कुमार सिंह डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों ने बच्चों से प्रश्न उत्तर भी की बच्चों ने प्रश्नों का जवाब दिया। बच्चों द्वारा पानी के अंदर एक कप का गया जिसमें सिक्के डालने थे हर बच्चे को तीन अवसर दिए गए थे उनमें से जिन बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा उन्हें पुरस्कार दिया गया। मिस फ्रेशर प्राची सिंह और मिस्टर फ्रेशर श्रेयांस सिंह चौहान एवं मिस्टर फेयरवेल विश्वास मिस फेयरवेल अनन्या गुप्ता को दिया गया तथा सभी प्रतिभाग करने  करने वाले छात्र -छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।



=महाविद्यालय की वाणी चमकाने खूब मचाया धमाल=

https://x.com/SudhirA68631807/status/1836425479257026943?t=wX9dmlgxivkdb0O9e8k_mA&s=08

महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ उपमा त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर फिदा हुसैन अंसारी को पौधा देकर स्वागत अभिनंदन किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गजेंद्र सिंह को डॉ रश्मि पांडे ने पौधा देकर सम्मान किया तथा महाविद्यालय के डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी एवं जितेन्द्र बाजपेई को पौधा उम्र पुष्प देकर सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय का एक वर्ष पूरा होने पर केक काटकर  खुशी जताई।  वाणिज्य संकाय द्वारा बच्चो द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मिस फ्रेशर कंचन यादव एवं मिस्टर फ्रेशर धर्मवीर यादव  को दिया गया इन छात्रों को अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रधान किया गया। 


इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी, डॉ अनिल कुमार वर्मा, धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रविशंकर वर्मा, डॉ रजनी शुक्ला, डॉ विवेक कुमार वर्मा डॉ हरीश कुमार यादव, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ स्वाहा सी चंदा, डॉ उपमा त्रिपाठी, डॉ रश्मि पांडे, जितेंद्र वाजपेई, सतपाल यादव, गुलाब यादव, अतुल मिश्रा,  राहुल कुमार सिंह, रणजीत सिंह , प्रदीप कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पवन कुमार, रिंकू रावत, चंद्रशेखर रामप्रकाश एवं उमेश कुमार  सहित महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों तथा सभी छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन श्रेष्ठी सिंह, स्वाति सिंह एवं  हर्ष  सिंह चौहान ने किया। सभी आगंतुओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ उपमा सिपाही ने किया।

https://sharechat.com/post/nAmpz7N?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल