फरियादी महिला के घर एसपी हरदोई के निर्देश पर पुलिस ने किया उजाला कर खाद्यान्न की व्यवस्था कराई
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वृद्ध महिला के घर पर प्रकाश की व्यवस्था व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में देहात कोतवाली पुलिस ने दी जानकारी।आज दिनांक 19.09.2024 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला (जो सुनने बोलने में असमर्थ है) पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज जादौन के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण उनको काफी समस्या उत्पन्न होती है। पुलिस अधीक्षक, हरदोई द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को उक्त प्रार्थना पत्र को प्राथमिकता देते हुए समस्या के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए वृद्ध महिला के घर जाकर प्रकाश का प्रबन्ध किया गया व रोजमर्रा हेतु खाद्य सामग्री सप्रेम भेंट की गयी एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/डायल-112 को अवगत कराने हेतु बताया गया।
https://sharechat.com/post/nlzeNxd?d=n&ui=BaVzn5M
पुलिस के इस मानवीय कार्य के प्रति आमजन द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें