अतरौली पुलिस ने वांछित नामजद एक आरोपित को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट - मुकेश सिंह
सण्डीला/हरदोई
अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतरौली पुलिस द्वारा दर्ज अभियोग में नामजद आरोपित राम पुत्र बच्चू निवासी ग्राम भुयइन देवीबाग थाना संडीला, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया।घटना के शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।थाना अतरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 393/24 धारा 115 (2)/351(2)/126(2) /140(3)/319(2) से संबंधित मामले को लेकर दिनांक 19.09.2024 को वादी रामचन्द्र पुत्र चुन्ना निवासी ग्राम मीनापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई द्वारा थाना अतरौली पर तहरीर दी गयी कि रवि पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम लूमामऊ थाना संडीला, हरदोई ,चन्दन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लोहरई थाना संडीला, हरदोई, राम पुत्र बच्चू निवासी ग्राम भुयइन देवीबाग थाना संडीला, हरदोई व राजेन्द्र पुत्र अज्ञात द्वारा वादी को गाडी से अपने साथ ले जाकर गाली-गलौज व मारपीट की गयी। इस संबंध में थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 393/24 धारा 115(2)/351(2)/126(2)/140(3)/319 (2) बीएनएस बनाम 04 नामजद आरोपितों पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।जिसमें मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र से घटना में शामिल राम पुत्र बच्चू निवासी ग्राम भुयइन देवीबाग थाना संडीला, जनपद हरदोई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाई की गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बीरेन्द्र प्रताप सिंह व का0 लोकेन्द्र सिंह थाना अतरौली, हरदोई शामिल रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें