शिव राधा कृष्ण जूनियर हाई स्कूल परिसर में निशुल्क नेत्र सिविल का हुआ आयोजन

 



बेनीगंज/हरदोई_रविवार को प्रताप नगर चौराहा शिव राधा कृष्ण जूनियर हाई स्कूल परिसर में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र शिविर कार्यक्रम अमित शुक्ला उर्फ गुड्डू की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला ने बताया है आज निशुल्क नेत्र शिविर में मुख्य चिकित्सक आकांक्षा दास व दिशाश्री के द्वारा शिविर में 102 मरीजो की आंखों की जांच की गई है।


जिसमें 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।जिनका निशुल्क ऑपरेशन सीतापुर आंख अस्पताल में किया जाएगा।

 मरीजो को आंखों की रोशनी में कमी आना व कम दिखाई पड़ना,आंखों से आसूं टपकना,आंख का लालपन होना,मोतियाबिंद,लकवा जैसे कई बीमारी के लक्षण होते हैं। ऐसे मरीजों को तत्काल अपनी आंखों की जांच नेत्र शिविर में पहुंचकर करनी चाहिए। ताकि आंखों की रोशनी में कमी ना आए।


शिविर में जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा निशुल्क आई ड्रॉप मेडिसिन भी मरीजो को दी गई है। वही त्रिपाठी फील्डिंग स्टेशन प्रताप नगर की ओर से अमित शुक्ला उर्फ गुड्डू अरविंद शुक्ला अन्य समाज सेवियों द्वारा आए हुए चिकित्सकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम में से उन्नति,दिव्या, नेमिष,शगुन गुप्ता, कृपाल मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल