पुलिस की कार्यवाई से खुन्नस मान विपक्षी ने महिला को शुरू किया गाली गलौज
यही वह अवैध अतिक्रमण जिसे पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया था |
हरदोई
जनपद हरदोई में थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सागरगढ़ी निवासी मुन्नी देवी अर्कवशी पत्नी मुन्नू लाल ने पुलिस को शिकायत भेजते हुए बताया है कि उसके घर के सहन के सामने गांव निवासी हीरालाल व रामस्वरूप पुत्र स्व० गाजी द्वारा सड़क पर तालाब की भूमि पर चन्नी बनाकर जानवर बाधते है।जबकि उक्त व्यक्तियों का घर लागभग 100 मी० दूर है, विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाते है। बरसात के दिनों में जानवरों द्वारा गन्दगी करने के कारण कीचड हो जाती है, जिससे लोगो को आने जाने में असुविधा होती है। इससे पूर्व उसने उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अनुरोध किया गया था।जिस पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विपक्षी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई पक्की चन्नी हटायी गयी।लेकिन कुछ समय बाद बाद फिर विपक्षियों बाद विपक्षियों द्वारा अपने जानवरों को बाधना शुरू कर दिया।पीड़िता परिवार सहित लखनऊ में निवास कर रही है।जिसके घर जाने पर विपक्षी द्वारा तरह तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है।पीड़िता ने बताया कि वह व उसका परिवार विपक्षी से लड़ाई झगड़ा करना नही चाहता है।लेकिन प्रशासन की कार्यवाई के बाद विपक्षी लोग उसके परिवार से खुन्नस मान लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।जो कहते हैं कि वह उसी जगह पर अतिक्रमण जरूर करेंगे चाहें कुछ भी कर लो।भयभीत पीड़िता ने मामले की पुनः शिकायत भेज न्याय की गुहार लगाई है।वहीं मामले को लेकर अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर न्यायसंगत कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें