सड़क हादसे में अधिवक्ता की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में फैली शोक की लहर
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
कछौना / हरदोई : कछौना थाना के सामने बन रहे ओवर ब्रिज के पास एक चार पहिया वाहन ने बैक करते वक्त कछौना के ठाकुरगंज निवासी येनपाल वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की येनपाल मौके पर ही गिर गया उसके दोनो पैर लगभग टूट गए। मौके पर सन्नाटा देख वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी कछौना लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में तत्काल ट्रामा सेंटर हरदोई रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान येनपाल की मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। मृतक वर्तमान में संडीला तहसील में वकालत करता था। मृतक के 3 बच्चे है।लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बन रहे हाईवे पर पीएनसी वालो की घोर लापरवाही के चलते एक और हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी।
https://sharechat.com/post/nkgQ3xRM?d=n&ui=BaVzn5M
पूर्व में भी पीएनसी विभाग द्वारा की गई लापरवाहियों के चलते कई लोगो ने अपनी जान गवाई है। बनरहे ओवर ब्रिज पर कोई भी डायरेक्शन या डाईवर्जन का बोर्ड नही लगा हुआ है जिसके चलते शनिवार की रात को एक बिहार की चार पहिया वाहन बीआर 24 जीबी 0136 ने गाड़ी बैक करते वक्त कछौना के एक युवा अधिवक्ता के टक्कर मार दी उपचार के दौरान अधिवक्ता ने दम तोड दिया। पीएनसी विभाग की लापरवाहियों के चलते अभी न जाने कितने और लोगो को अपनी जान देनी पड़ेगी। क्योंकि उपर बैठे उच्चाधिकारियों के कान में कोई जूं नहीं रेंगती उन्हें तो बस काम से मतलब है किसी की जिंदगी से नही।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें