भाकियू (सावित्री) जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने उपजिलाधिकारी संडीला को सौंपा ज्ञापन
हरदोई
भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ तहसील संडीला के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट दुकानों मे डी0 ए0 पी0 खाद मनचाहा रेट किसानो से लिया जा रहा है और जब किसानो के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो खाद सालटेज़ का हवाला दिया जाता है और ये कहा जाता है की जब हमें खाद ब्लैक मे मिलती है तो आपको रेट पर कैसे उपलब्ध करा सकते है इसी संबंध में उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द समाधान इस समस्या का समाधान होगा। इसी मौके पर ठाकुर सतेंद्र सिंह जिला प्रभारी हरदोई, वसीम अंसारी तहसील अध्यक्ष संडीला, चाँद बाबू अंसारी, राजा आसिफ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें