भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष की अनूठी पहल: अमर शहीद व गरीबों के बीच मनाई दीपावली, बांटी खुशियां

 

कछौना /हरदोई : हरदोई जनपद में कार्यरत भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह दिवाली के त्योहार पर अपने अनोखे कदम से लोगो का दिल जीत लिया है। खबर में विस्तार से पढ़े की आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने इस वर्ष दीपावली को बेहद खास बना दिया दरअसल जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने कछौना ग्राम के अमर शहीद स्व: शैलेंद्र वर्मा के घर जाकर व मोहई गांव के गरीबों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाई, जिसमे मिठाई, दीपक, तेल, इत्यादि सामग्री भी बांटी। जिलाध्यक्ष के इस अनूठी पहल की जमकर प्रशंशा हो रही है। लोगो का कहना है की 70 वर्षो में पहली बार किसी ने इस तरह से गरीबों के साथ उत्सव मनाया है।

दीपावली के अवसर पर भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमन सिंह ने मिट्टी से बने स्वदेशी दीपकों को खरीदने के लिए लोगों से अपील की उन्होंने स्थानीय कुम्हारो के बने दीपकों को खुद भी खरीदा और समाज के अन्य लोगों से भी इसे अपनाने का आग्रह किया लोगों का कहना है कि भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने अपने इस कदम से स्थानीय कुम्हारो की मेहनत को सराहने के साथ ही उनकी आजीविका को भी एक नया प्रोत्साहन दिया है। जनपद हरदोई में कार्यरत भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ कछौना ब्लॉक के ग्राम पंचमखेड़ा निवासी अमर शहीद देश के जवान स्वर्गीय शेलेंद्र वर्मा पुत्र भिखारी लाल के घर जाकर दीपक जला कर दिवाली मनाई साथ ही भारतीय करणी सेना की टीम कछौना ब्लॉक के ग्राम मोहाई जाकर गरीब परिवारो के घरों में रोशनी फैलाई संगठन के कार्यकर्ताओं ने परिवार के सदस्यों को मिठाई खिलाई साथ ही उनके घर में दीपक जलाकर घर में फैले अंधेरे को दूर किया।बताते चले की जनपद की प्रमुख भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने कछौना ब्लॉक के ग्राम पंचमखेड़ा के अमर शहीद स्व: शैलेंद्र वर्मा जोकि 13 जून 2021 को एक आतंकवादी हमले में गोली लगने के कारण इलाज के दौरान शहीद हो गए थे उनके घर जाकर अमर शहीद की मां भाई के साथ मिलकर दिवाली मनाई व अमर शहीद के नाम के 11 दीपक प्रज्ज्वलित किए। इस दौरान भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने बताया की अमर शहीद स्व: शैलेंद्र वर्मा की प्रतिमा बहुत जल्दी ही ग्राम पंचमखेड़ा में स्थापित की जाएगी इसके लिए उनका संघटन आवाज उठाएगा व इसके साथ पूरा प्रयास करेगा की अमर शहीद के नाम से कछौना ब्लॉक में एक गेट बने। इस दौरान दुर्गेश सिंह, अरुण शुक्ला, ओ पी राठौर, सोम सिंह, वीरेश सिंह, रामू सिंह, मधुकर सिंह, अवलाेक श्रीवास्तव, मानस श्रीवास्तव, सुधीर राठौर, प्रशांत चौरसिया, नीरज मौर्य, प्रिंस गुप्ता, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, धर्मेंद्र वर्मा , राजू, शुभम सिंह एवम अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/p/mtdT1t2vzmkTo3tu/?mibextid=oFDknk


https://sharechat.com/post/n6KbAPM?d=n&ui=BaVzn5M


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल