यज्ञ सेनी परिवार के 24 वर- वधू ने लिए एक साथ फेरे

 



बख्शी का तालाब, 17 नवंबर। 

बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज मे  मां चंद्रिका देवी यज्ञ सेनी दहेज रहित विवाह समिति बक्शी का तालाब के द्वारा वृहद दहेज रहित विवाह समारोह का आयोजन किया गया । प्रमुख रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था राम मोहन गुप्ता  के द्वारा की गई और वेद रतन सिंह जी के द्वारा कार्यक्रम को दिशा दी गई। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न यज्ञ सेनी परिवार के आए हुए यज्ञ सेनी परिवारों ने दहेज विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 24 दहेज रहित वैवाहिक शादियां संपन्न हुई 


सभी नव -विवाहित जोड़ों सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान, बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, कृषि महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद रतन सिंह उपाध्यक्ष ईतेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुभकामनाएं दी ।


 रविवार को सभी 24 नव विवाहित जोड़ों की विदाई राम मोहन गुप्ता के द्वारा की गई जिसमे रोजमर्रा के सामान भी दिए गए। डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार का सम्मेलन बक्शी का तालाब पर पहली बार हुआ है इस सम्मेलन में अन्य समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और एक संदेश दिया कि इस प्रकार के विवाह से किसी भी प्रकार की भ्रांतियां बिल्कुल नहीं होती और खुशहाल जीवन नव दंपति जीते हैं।


नवविवाहित जोड़ो को मंडल महामंत्री विजय प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा लोधी ने बधाई दी। समिति के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि लगभग 10000 से अधिक लोग इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए और 50 से अधिक शादियों पर विचार विमर्श हुआ और 24 नव -विवाहित शादियां संपन्न हुई। कार्यक्रम को मजबूत दिशा देने में महामंत्री शुभम गुप्ता उपाध्यक्ष शरद गुप्ता एवं के के गुप्ता   की अहम भूमिका रही मार्गदर्शक देवेश यज्ञ सेनी ने बताया कि अगला सम्मेलन उत्तर प्रदेश के बड़े जिले में किया जाएगा जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

https://sharechat.com/post/nxVNqD0?d=n&ui=BaVzn5M

https://www.facebook.com/share/p/1G2aNbGRM2/?mibextid=xfxF2i

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल