कृषि महाविद्यालय में कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर निवंध प्रतियोगिता का आयोजन
बख्शी का तालाब 11 नवंबर।
बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग द्वारा वैल्यू ऐडेड कोर्सों को बढ़ावा देने के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रतियोगिता का मुख्य शीर्षक था "कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक" प्रतियोगिता में रवी कुमार को प्रथम, वैशाली राजपूत को द्वितीय तथा रितांसु वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया ।
कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो (डॉ) सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की निबंध प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताये कराई जाती हैं जिसमें छात्रों को सीखने को मिलता है तथा नई नवीनतम जानकारी भी प्राप्त होती है।
https://sharechat.com/post/nGpW6Rp?d=n&ui=BaVzn5M
https://x.com/SudhirA68631807/status/1855979198965264746?t=sA6YgzVb4SD5sv4Trg5xHQ&s=19
ReplyDelete