हरदोई के बेरियाघाट पर माँ गंगा की आरती देख धन्य हुए भक्तगण

 



जनपद हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में 11 नवम्बर से जिले में बेरिया घाट राजकीय मेला की शुरुआत हुई। इस मेले में आरती का पंडाल सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही जिन्होंने इसे भव्य और दिव्य रूप देने में कोई भी प्रयास बाकी नहीं रखे। पुलिस प्रशासन भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर तैनात रहा। बेरिया घाट राजकीय मेले में सिंचाई विभाग की तरफ से मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभाग के  एसडीओ सुभाष चंद्र गौतम जूनियर इंजीनियर अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है।इस चतुर्थ राजकीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगा आरती में सम्लित हुए। इस राजकीय मेले में मां गंगा की पूजा अर्चना व दिव्य आरती प्रतिदिन सायं धर्मनगरी काशी से आए आचार्य गणों के द्वारा की गई।उसी क्रम में सोमवार रात को मुख्य आचार्य  मिश्रा जगदंबा मिश्रा जागेश्वर दुबे व समस्त आचार्यगणों की उपस्थित में एसडीओ सुभाष गौतम सिंचाई विभाग व अमित श्रीवास्तव ने मां गंगा की आरती में सम्लित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।वहीं इस अवसर पर आचार्य जगदम्बा मिश्रा ने बताया कि पतित पावनी माँ गंगा की आरती करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।उन्होंने आयोजकों को भी विशेष धन्यवाद दिया।

 https://sharechat.com/post/nGlWGRN?d=n&ui=BaVzn5M

 https://www.facebook.com/share/p/1AhfZQNHhN/?mibextid=xfxF2i


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल