सण्डीला के सरवा गोसवा ग्राम प्रधान के विरुद्ध सांसद अशोक रावत ने कार्यवाई को लिखा पत्र

 


सण्डीला के सरवा गोसवा ग्राम प्रधान के विरुद्ध सांसद अशोक रावत ने कार्यवाई को लिखा पत्र, ग्राम प्रधान ने अपने पिता को बनाया नरेगा में 50 वर्षीय मजदूर बाप ले रहा 75 वर्ष की उम्र में वृद्धावस्था पेंशन


हरदोई

सांसद अशोक रावत ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) हरदोई को पत्र लिखकर सण्डीला की ग्राम पंचायत सरवा गोसवा के फ़र्ज़ी विकासकार्यों को देख कार्यवाई करने की उठाई मांग।वित्तीय वर्ष 2021 से अब तक विकास कार्यों की जाँच, ग्राम पंचायत सरवा गोसवां, ब्लाक-संडीला ।

संसदीय क्षेत्र मिश्रिख की विधानसभा संडीला के ब्लाक संडीला में ग्राम पंचायत सरवा गोसवा में मनरेगा व राजवित्त, 15 वित्त, गौशाला में अनियमितता की जाँच एवं निम्नलिखित बिन्दुओं की जाँच कराकर कार्यवायी कराने के साथ ही रिकवरी भी कराने का कष्ट करें एवं की गयी कृत कार्यवायी से उन्हें भी अवगत कराने की बात पत्र लिखकर की है।

गौशाला में बिना कार्य किये प्रधान ने अपने खाते में पेमेंट निकाला ।प्रधान के पिता के खाते में पेमेंट 50 वर्ष उम दिखाकर पेमेंट, उम जबकि 75 वर्ष वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लें रहें है।ग्राम पंचायत में हैंडपंप रिबोर के नाम पर लगभग 10,000,00/- रुपये निकाले वित्तीय वर्ष 2021-2022 से 2022-2024 तक की जांच ।ग्राम पंचायत में खाप के गड्ढे खुदाई के नाम पर मनरेगा से फर्जी भुगतान ।प्रधानमंत्री अपात्रों को आवास दिए गये पात्र व्यक्ति के नाम काटे गयें जांच कराकर रिकवरी की जाय ।डामर रोड से गुड्डू के घर तक इंटरलाकिंग कार्य हुआ नहीं परन्तु भुगतान किया गया ।बूथ मरम्मत कार्य व रैंप मरम्मत कार्य हुआ नहीं, लेकिन भुगतान किया गया ।गौशाला में टीनशेड व अन्य कार्यों की जाँच की जाय ।सरवा गोसवां ढीकुन्नी बार्डर से नारायणपुर पटरी पर दोनों तरफ मिट्टीनहीं डाली गयी लेकिन पैसा निकाला गया ।गौशाला में जाली व तार का कम दूरी में कार्य कराकर पूरा पैसा निकाला गया ।भैयालाल से रामधर के घर तक इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण नहीं कराया, नाली तो बिल्कुल नहीं हुई। दवा छिडकाव के नाम पर पेमेंट किया लेकिन दवा का छिडकाव नहीं हुआ ।रामेश्वर के घर से कल्यानपुर पटरी पर निर्माण कार्य नहीं हुआ लेकिन पैसा निकाला गया ।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल