संविधान दिवस पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बक्शी का तालाब 26 नवंबर।
संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका के पाठन हेतु आज कृषि महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इस पावन अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया हमें अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति और अधिक दृढ़ तथा जागृत करता है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संविधान के वास्तुकार 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी सहित सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को आज के दिन याद करना चाहिए इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान वाणिज्य एवं कृषि संकाय में पोस्टर, निबंध एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता कराई गई।
संविधान दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के डॉ अनिल कुमार वर्मा, डॉ रवी शंकर वर्मा, डॉ विवेक कुमार डॉ हरीश कुमार, डॉ रजनी शुक्ला, प्रतिमा सिंह धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ गुरप्रीत, डॉ उपमा त्रिपाठी एवं डॉ रश्मि पांडे उपस्थित रही।
https://x.com/SudhirA68631807/status/1861319479642464652?t=m8FU5eaBTqaHVaRoi6Tnwg&s=19
https://sharechat.com/post/0BN3Bm3?d=n&ui=BaVzn5M
https://www.facebook.com/share/p/1DdRfhWRad/?mibextid=xfxF2i
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें