चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में मशरूम प्रशिक्षण प्रारंभ
बक्शी का तालाब 20 नवंबर।
बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के पादप रोगविज्ञान विभाग द्वारा मशरूम प्रशिक्षण की शुरुआत की । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा छात्रों किसानों को मशरूम की खेती पर प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे उनकी आय का एक अतिरिक्त साधन बन सके।
कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मशरूम की खेती कि अब अधिक आवश्यकता है क्योंकि जिस तरह से बाजार में सब्जियों के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं मशरूम एक अच्छा साधन हो सकता है और इससे पूरे वर्ष किसानों को आमदनी मिलती रहती है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाला समय स्किल डेवलपमेंट का होगा जिसमें मशरूम की खेती एक अच्छा साधन उभर कर आएगा। पादप रोग विज्ञान विभाग के सहा आचार्य डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ने मशरूम के इतिहास एवं मशरुम के आर्थिक महत्व पर चर्चा की। विभाग के ही सहायक आचार्य डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने मशरूम में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा तथा विटामिन के बारे में जानकारी दी और इसके औषधिय गुणों पर चर्चा किया।
प्रशिक्षण के प्रथम बैच में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राजधानी के 200 से अधिक किसानों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम बैच में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें