उर्स में सरकारी चादर पेश की गई व महफिले शमा में सुफियानी कव्वाली का हुआ आयोजन
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता
*संडीला/हरदोई*
33वं उर्स मेले मे शाम को ईशा की नमाज़ के बाद हज़रत रब्बानी शाह क़ादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा रह0 की मज़ार पर सरकारी चादर सज्जादानशीन सूफ़ी शाहनवाज आलम और उनके अकारिब की तरफ से पेश की गई। जिस अवसर पर काकोरी के पप्पू क़व्वाल ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में सुफियानी कव्वाली का अयोज़न किया। रात में महफिले शमा में संडीला के समीर क़व्वाल ने महफ़िल का आगाज़ किया। बेबी कव्वाल, मारूफ कव्वाल ने आपने हमराहीयों के साथ कव्वाली पेश की।वंही झाड़ी शाह मेला में अचानक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक झाड़ी शाह मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और क्षेत्राधिकारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने को कहा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। मेला स्थल पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही मेला स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखी जा सके।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जनता को भी अपील की गई है कि वे मेला के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह,कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी,मेला अध्यक्ष व सज्जादानशीन सूफी शाहनवाज आलम,अबू तालिब,अंशार अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें